भारतीय किसान यूनियन की देहरा कुटी पर हुई महापंचायत

Praveen Upadhayay's picture

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर:--भारतीय किसान यूनियन की देहरा कुटी पर हुई महापंचायत

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा हापुड़

रविवार की सुबह 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी डेहरा कुटी मंदिर पर महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों व क्षेत्र के पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनी गई।कई करोड़ रुपए लेकर फरार होने वाले एक नटवरलाल के विरुद्ध भी मुख्यमंत्री के नाम थाने में ज्ञापन दिया गया। इसके बाद कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की आत्मा शांति के लिए भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी ने कहां की किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा किसानों की हर समस्या के लिए भाकियू हमेशा तत्पर रहेगी। करोड़ों रुपए का घोटाला कर फरार होने वाले चाँदनेर निवासी अशोक कुमार की गिरफ्तारी की बात रखी। प्रदेश सचिव एसपी कर्दम ने कहा कि विद्युत विभाग में पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैला हुआ है।बिजली समय पर नहीं दी जा रही है और किसानों से अवैध वसूली भी बिजली विभाग के लोग कर रहे हैं किसानों के विद्युत कनेक्शन काट कर फर्जी एफआईआर किसानों पर कराई जा रही है जो भाकियू किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। मेरठ मंडल प्रभारी डॉ रामपाल सिंह चौहान व जिला हापुड़ प्रभारी सुरेश प्रधान ने कहा कि जो फसल बीमा लोगों का होता है जिनमें उनके खाते से पैसे काटे जाते हैं अगर किसान चाहते हैं कि उन्हें अपने खाते से फसल बीमा के पैसे नहीं कटवाने तो वह इस विषय में बैंक मैनेजर से बात कर इस समस्या का समाधान भी कराएंगे। इसी के साथ साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतवीर चौधरी ने पत्रकार भूपेंद्र सागर को गढ़मुक्तेश्वर से मीडिया प्रभारी व बादल चौहान को युवा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.