RGA न्यूज़ दातारामगढ़
दाँतारामगढ- निजी शिक्षण संघ पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को उपखंड अधिकारी दांतारामगढ व अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी को आरटीई के पुनर्भरण की बकाया राशि का भुगतान करने, कोरोना संकट काल में निजी विद्यालयों को बचाने के लिए उनकी सावधि जमा राशि व बालिका शिक्षा फाउंडेशन की राशि को कोरोना महामारी में विद्यालयों के अस्तित्व की रक्षा के लिए भुगतान करने की मांग की। इसके साथ ही सत्र 2020 21 को जीवन रक्षा में समर्पित करते हुए जीरो सेशन करने की मांग की ताकि कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से बच्चे प्रभावित न हो एवं 2014 से आरटीई की मान्यता का पोर्टल बंद है उसे चालू कर वंचित विद्यालयों को मान्यता जारी करने की मांग की गई ।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सागर मल बाजिया, ब्लॉक महामंत्री बाबूलाल हलदुनियां,डॉ बीएल चौधरी, रीछपाल खीचड़, महेश काला ,ओमप्रकाश डोगीवाल, झाबरमल मुवाल सहित संचालक गण उपस्थित थे