RGA न्यूज़ राजस्थान दातारामगढ़ एन आर मनोहर
दातारामगढ़- (एनआर मनोहर) राजस्थान पटवार संघ उपशाखा दातारामगढ़ ने आज धरना देकर पटवार महेंद्र उज्जवल को फोन पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले को तुरन्त गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर आज धरने पर बैठ गए... ।
महेन्द्र उज्ज्वल पटवारी हल्का करड, अतिरिक्त प्रभार हल्का पचार में कार्यरत है।
पटवार को फोन पर धमकी दी गई उसके बाद पटवार महेंद्र उज्जवल ने थाने दातारामगढ़ मे बाल्यवास (करड) निवासी जितेंद्र जाट के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई और आज पटवार संघ दातारामगढ़ धरने पर बैठ गया।
पटवार संघ की मांग है कि क्षेत्र में पटवारियों पर हो रही गाली गलौच दुर्व्यवहार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए ।