RGA न्यूज़ अमित मिश्रा
फैजाबाद:- शहर के सिंधी समाज के शिवालय परिवार द्वारा लॉकडाउन एवं अन्य अफसरों पर किए जा रहे समाज सेवा भोजन वितरण आदि के लिए बरेली के उ०प्र० संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी ने सिंधी समाज के से शिवालय परिवार के 25 लोगों का सामूहिक सम्मान करते हुए कहा समाज में ऐसे लोगों का अभिनंदन होने से सेवा में लोगों के लिए प्रेरणा जागरूक होती है। युवा नेता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस अवसर की अध्यक्षता संचालन उन्होंने किया और बताया प्रदेश प्रभारी श्री खत्री ने कहा सिंधी समाज के शिवालय परिवार ने लॉक डाउन के दौरान लगभग 2 माह से अधिक जरूरतमंद परिवारों व दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को भोजन पानी व अन्य सामग्री वितरित कर सेवा की उन्होंने कहा बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का गठन यहां जिले में भी किया जाएगा। जिसमें सिंधी समाज के प्रमुख व्यापारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। समारोह में शिवालय परिवार के महाराज गणेश राय, मुखिया राजा हेमनानी, राजकुमार मोटवानी, विक्रम शेरवानी, ओम प्रकाश ओमी, अमृत राजपाल, कन्हैया लाल सागर, रामनगर चौकी इंचार्ज अमर चौरसिया, राजेश मखीजा, समाजसेवी सुरेश भारतीय, कैलाश लखमानी, उमेश संगतानी, अमित खत्री, शिवम मिश्रा, संतोष कुमार, देव पांडे, राजन संगतानी, जतिन राजपाल, धीरज अदानी, संजय सेहता, अजय बल्ले शाह को सम्मानित किया। समारोह में शिवालय परिवार ने श्री खत्री माला पहनाकर शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।