सरकारी अस्पताल में तैनात एएनएम संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों एवं स्टाफ के जांच के सैंपल लिए गए         

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ डॉक्टर एमपी सिंह          

फतेहगंज पश्चिमी एएनएम नीलम सक्सेना के कोरोना वायरस पॉजिटिव के बाद सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की कोरोना जांच के लिए  सैंपल लिए गए बरेली जिला हेड क्वार्टर से सैंपल लेने एलपीसी पाल सिंह रचना सिंह एवं पीएसी के एलटी अभिनव शर्मा ने पहले 50 कर्मचारियों का पंजीकरण किया उसके बाद उनके सैंपल कलेक्ट किए गए स्टॉप के पास 50 पीपीएम थे इस वजह से  केवल 50 कर्मचारियों के ही सैंपल लिए गए शेष कर्मचारियों के सैंपल आज लिए गए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर संचित शर्मा वरिष्ठ फार्मेसिस्ट राजेंद्र मेहरा टीकाकरण अधिकारी हैलेन्द्र सागर स्वास्थ शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा, नागेंद्र आदि भी मौजूद रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संचित शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति पूरा स्टाफ जागरूक है सर्वे में भी स्टाफ लगा हुआ है सभी को डिस्टेंस मेंटेन करने और मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई है सर्वे के दौरान जिन लोगों का सर्वे किया जा रहा है उन्हें भी मास्क लगाकर ही बात करने को कहा गया है पीएचसी के कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद से सारे कर्मचारियों की हवाइयां उड़ी हुई हैं संक्रमित कर्मी नीलम सक्सेना की पुत्रवधू उसके पति समेत कुल 8 परिवार जनों  के भी आज यही सीएससी पर सैंपल लिए गए फतेहगंज पश्चिमी में जैसे ही नीलम सक्सेना के संक्रमित होने की खबर लगी तो खलबली मच गई क्योंकि नीलम सक्सेना कस्बे के वार्डो में जाकर जच्चा बच्चा के इंजेक्शन लगाकर  दवाइयां दवाइयां दिया करती थी उस बात को लेकर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई विचार नहीं किया इस विषय में( RGA) आर जी ए के संवाददाता ने एएनएम के संक्रमित निकलने पर उनके द्वारा जच्चा बच्चा के इंजेक्शन और दवाइयां देने पर जब चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संचित शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया नीलम सक्सेना द्वारा जिन जिन घरों में एवं मोहल्ले में जाकर जच्चा बच्चा के इंजेक्शन और दवाइयां दी हैं वहां पर जाकर थर्मल कराई जाएगी,

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.