![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_07_2020-corona_positive_20483280_205943188.jpg)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में मंगलवार रात तक आए 18 नए मामले। कुल कोरोना संक्रमित हुए 1324। ...
07-07-2020 मंगलवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।
आगरा, जागरण संवाददाता। CoronaVirus के नए मामलों में मंगलवार को फिर उछाल आया है। शाम को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक दिनभर में 18 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। बीते दो महीने में इतनी तादाद पहली बार एक साथ सामने आई है। वहीं गनीमत की बात ये है कि कोई नई मौत नहीं होने से मृतक संख्या 90 पर ही टिकी है। वहीं मंगलवार को छह लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1087 हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को दिनभर में 11 मामले आए थे। वर्तमान में 147 एक्टिव केस शहर में हैं। मंगलवार शाम तक 27084 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इससे पहले सोमवार तक 26322 लोगों के सैंपल हुए थेे। स्वस्थ होने की दर 82.01 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 74 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं।
जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।
02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।
03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।
04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।
05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।
06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।