सार्वजनिक प्याऊ से पानी पीने से रोका दलित युवक की पिटाई।
पीड़ित मुकेश को न्याय के लिए आगे आए सामाजिक संगठन
RGA न्यूज़ समाचार संपादक
पचार- पूर्व में छपी खबर के अनुसार दलित युवक मुकेश कुमार को सार्वजनिक प्याऊ से पानी नहीं भरने के कारण हुई मारपीट ने अब अलग ही रुक मोड़ लिया है पीड़ित मुकेश को न्याय दिलाने के लिए अनेक सामाजिक संगठन आगे आए हैं.
जिनमें प्रमुख तौर पर राजस्थान रवि मेघवाल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी और घटनास्थल पर जाकर सार्वजनिक प्याऊ पर पानी पिया।
डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड दांतारामगढ़ युथ अध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया व उनकी टीम, व स्वतंत्रत सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलकर , उन्हें न्याय दिलाने के लिए आगे आये।