RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- रेल्वे हास्पीटल मे मेल बार्ड मे करोना पोजीटिब मिलने पर परेशान सफाई कर्मचारियो की शिकायत पर आज एन ई रेलवे मैस कांग्रेस ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से सफाई कर्मचारियो को साबुन और ग्लव्स दिए जाने और समय समय पर कालोनी और नालियों के सैनेटायजेशन की मांग की।
संगठन ने रेल प्रशासन से सभी रेलकर्मचारियो को भी साबुन, अच्छे किस्म के मास्क, ग्लव्स व हैंड सैनेटायजर दिए जाने और सभी का करोना टेस्ट कराने की मांग भी की।
संगठन की मांग है कि सभी कार्य स्थल पर आल्टरनेट ड्यूटी लगाई जाए ।रेल आवासों से जुडी समस्याओ और अन्य
कर्मचारी समस्याओ पर अगले सप्ताह मंडल रेल प्रवंधक को अवगत कराया जायेगा।