![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
फरीदाबाद में कई लोग मोमोज खाने से बीमार हुए
RGA news हरियाणा/फरीदाबाद
फरीदाबाद: मेट्रो व सर्वोदय अस्पताल में शुक्रवार को करीब एक दर्जन लोग उल्टी व पेट में दर्द की शिकायत के चलते भर्ती हुए। डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को फूड प्वाइजनिंग की समस्या बताई है। इन लोगों का कहना है कि सभी ने सेक्टर-15 स्थित एक दुकान से बृहस्पतिवार रात मोमोज खाए थे। मामले की शिकायत सेक्टर-15 चौकी पुलिस को दी गई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर-18 निवासी वैभव ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्होंने सेक्टर-15 में एक दुकान से मोमोज लिए थे। ये मोमोज उनकी बहन सहित अन्य रिश्तेदारों ने भी खाए। इन्हें खाने के बाद उन्हें उल्टियां व पेट में दर्द शुरू हो गया। सभी तुरंत मेट्रो अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचने पर पता चला कि कुछ लोग इसी तरह की समस्या के चलते पहले ही यहां भर्ती हैं। उन सभी ने उसी दुकान के मोमोज खाने की बात कही। इससे इन्हें यकीन हो गया कि मोमोज खाने के कारण ही वे बीमार पड़े।
बीमार पड़ने वालों में विभिन्न सेक्टरों के निवासियों में प्रणव, तुषार, राहुल डागर, रोहित, सौरभ, श्रुति सहित चार-पांच अन्य शामिल हैं।