

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश अमित मिश्रा
बरेली l आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बरेली निवासी घी तेल व्यापारी संतोष शुक्ला की पुत्री ने 98% प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। तूलिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संतोष शुक्ला माता किरण शुक्ला व बड़े भाई तुषार शुक्ला BTec कर के बेंगलुरु में जॉब कर रहे है एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह हर समय लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते थे। तूलिका आगे चलकर आईए की पढ़ाई कर देश व परिवार का नाम रोशन करना चाहती हैं । तूलिका के शानदार रिजल्ट से उनके परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। तूलिका समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला की छोटी बहन है।