श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई दो की मौत कई घायल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली संवाददाता: अमर जीत
बरेली :- बस के चालक को हल्की सी झपकी आने के कारण आज बरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग- 24 पर बड़ा हादसा हो गया। बस के ट्रक में पीछे से घुसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायलों में सात लोग गंभीर है। इस हादसे की सूचना पर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल जिला अस्पताल में घायलों को देखने गए और सभी को समुचित इलाज देने का निर्देश दिया।

बरेली में आज दर्दनाक हादसा हो गया। अयोध्या, हरदोई, रायबरेली तथा लखनऊ के पास से लोगों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस चालक समेत दो की मौके पर मौत हो गई जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। भोजीपुरा पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लखनऊ और आसपास के यात्रियों को लेकर कल शाम टूरिस्ट बस यूपी 42 एटी 5696 चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश रवाना हुई। आज तड़के बस बरेली के भोजीपुरा में एनएच 24 पर बिलवा पुल के पास पहुंची। उस समय रोड पर हल्का अंधेरा था। बताया जा रहा है कि इस वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई। इससे श्रद्धालुओं से भरी बस तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस जबर्दस्त भिड़त में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस के ड्राइवर फैजाबाद में शाहपुर रुदौली गाव के राजेंद्र प्रसाद समेत दो की मौत हो गई। करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भिजवाया

श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक में घुसी, एक की मौत, 15 घायल

इस हादसे की सूचना पर वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल जिला अस्पताल में घायलों का हाल लेने पहुंचे। उन्होंने डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और सीएमओ डॉ.विनीत शुक्ल को समुचित इलाज के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि निजी डॉक्टर्स की भी मदद ले सकते हैं।

घायलों की सूची

- नन्हीं देवी पत्नी रामशंकर सैनी, माधोगंज हरदोई

- चंदन जोशी पुत्र जगदीश प्रसाद, महमूदाबाद सीतापुर

 विजय शंकर शुक्ल पुत्र कृष्ण बिहारी शुक्ल, सेक्टर क्यू अलीगंज, लखनऊ

- अशरफी लाल सैनी पुत्र विश्वनाथ सैनी, सरार प्रेमराज काकोरी, लखनऊ

 शिव कुमार बाजपेई पुत्र रामविलास बाजपेई, सिंधौली सीतापुर

- जयपाल सिंह पुत्र राम खिलावन, मानपुर ढेहवा जैतपुर, बाराबंकी

 

-कंचन मिश्रा पत्नी सत्य प्रकाश मिश्रा, चंदूपुर मिश्रिख, सीतापुर

-सरिता मिश्रा पत्नी जीवन लाल, सिंधौली, सीतापुर

-सुधारानी पत्नी रामनरेश त्रिपाठी, सिंधौली, सीतापुर

-रामनरेश त्रिपाठी पुत्र शिवदयाल त्रिपाठी, सिंधौली, सीतापुर

-रामप्यारी पत्नी भवानी चरन, सिंधौली, सीतापुर

-अमन शुक्ला पुत्र एसके शुक्ला, मडियावं, लखनऊ

-राजेश्वरी पत्नी मुंशीलाल, मिश्रिक, सीतापुर

-तेजीलाल पुत्र गंगादीन, राजापुर सिपहिया, बाराबंकी

-उर्मिला त्रिपाठी पत्नी राकेश, सिंधौली, सीतापुर। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.