सड़क निर्माण, मरम्मत, जलभराव तथा सफाई व्यवस्था को लेकर रजा एक्शन कमेटी ने दिया ज्ञापन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश

 बरेली :- ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस ज्ञापन के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बदहाल सड़कों के निर्माण, मरम्मत और जलभराव की समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहती है। बारिश के मौसम में शहर के कई इलाकों का बुरा हाल है, जिनमें मुख्य रूप से बाकरगंज, बिहार कलां, हजियापुर, चक महमूद, रोहिली टोला, जोगीनवादा, कांकर टोला, ब्रह्मपुरा, शाहबाद, बान खाना ज़ख़ीरा मलूकपुर से लेकर टक्कर कि पुलिया तक बाकरगंज खड आदि प्रमुख हैं। हमें विश्वास है कि महापौर के रूप में बरेली के प्रथम नागरिक होने के नाते आप निम्न कार्यों की ओर ध्यान देकर जनहित में इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

1 पुराना शहर में शाहदाना से लेकर जगतपुर चौराहे तक की सड़क का हाल बहुत खराब है। विशेषकर कांकर टोला पुलिस चौकी के निकट गौसिया मस्जिद से लेकर जगतपुर चौराहे तक की सड़क तो पूरी तरह टूट चुकी है। हमारे संज्ञान में कि शाहदाना से लेकर गणपति स्वीट्स (जगतपुर चौराहे) तक की सड़क का न केवल प्रस्ताव पारित हो चुका है बल्कि लगभग पौने दो करोड़ रुपये का वर्कऑर्डर भी किन्ही श्री अग्रवाल नामक कॉन्ट्रैक्टर को दिया जा चुका है। फिर भी सड़क निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस बड़े कार्य को ध्यान में रखते हुए ही इसी रास्ते के कुछ छोटे कार्य (जो पहले भी पारित हो चुके हैं) स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि जब यह पूरी सड़क बनेगी तो वह भी इसमें सम्मिलित रहेंगे। फिलहाल स्थिति यह है कि न तो छोटा क निर्माण हुआ और न यह बड़ी सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया है। पारित हो चुके इस कार्य को तुरंत शुरू कराने की कृपा करें ताकि जनता को बदहाल सड़क और जलभराव से निजात मिले।

2 शाहदाना चौराहे से कुतुब शाह की ज़ियारत तक की टूटी सड़क की मरम्मत तथा यहां जलभराव की समस्या को भी दूर कराने की कृपा करें। इसी प्रकार शाहदाना चौराहे से पश्चिम की ओर कूड़ा डलाव घर तक की सड़क बदहाल है। यह सड़क हजरत शाहदाना वली सरकार की दरगाह और रेलवे मैदान के बीच है। यहां दोनों ओर कब्रिस्तान और मजार शरीफ हैं। स्थिति यह है कि सड़क पर पानी और कीचड़ पसरी हुई है और डलाव घर का कूड़ा पूरी सड़क पर फैला रहता है। कृपया इस ओर तुरंत ध्यान देकर समस्या का समाधान कराएं।

3 इसके अतिरिक्त चक महमूद सकलैन नगर की गली नंबर 1 में बारिश के कारण कीचड़-पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। आमतौर पर आना-जाना तो दूर, यहां से जनाजा लेकर कब्रिस्तान तक जाना भी मुश्किल हो गया है। कृपया इस ओर तुरंत ध्यान देकर सड़क की मरम्मत कराएं तथा जलभराव का समस्या भी दूर कराएं।

4 इसी प्रकार कुमार टाकीज से लेकर सरायखाम,जोगियान, आजमनगर में जलभराव की समस्या व साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज के पास मुर्गे वाली गली में सीवर व जल भराव की समस्या से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। कृपया इस समस्या की ओर भी तुरंत ध्यान दें।

5 जगतपुर चौराहे से लेकर बीसलपुर चौराहे तक की सड़क का कार्य भी लटका हुआ है। यह सड़क विभिन्न कारणों से कई वर्षों से नहीं बन सकी है। यह सड़क पुराना शहर की लाखों की आबादी के लिए बाईपास स्थित विश्वविद्यालय, पासपोर्ट ऑफिस, मेडिकल कॉलेज तथा अस्पतालों सहित कई महत्वपूर्ण संस्थानों तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है। इसका निर्माण न होने से लाखों शहरवासियों को इन संस्थानों तक पहुंचने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कृपया इस सड़क का तुरंत निर्माण तुरंत कराएं ताकि जनता की समस्याएं दूर हो सकें।

महोदय, ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) इसी प्रकार आपको अन्य क्षेत्रों की भी जानकारी देने का प्रयास करती रहेगी। महापौर होने के नाते आपके पास एक सक्षम अमला है जो शहर भर की स्थिति से आपको अवगत करा सकता है। आपसे अनुरोध है कि अपने सुपरविजन में एक विशेष अभियान चलाकर शहर भर की स्थित का मैप तैयार कराएं ताकि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा सके। आपके इस प्रयास में ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) आपका हर संभव सहयोग करेगी।      

 

 

       

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.