CM योगी ने कहा- स्वच्छता व सैनिटाइजेशन से कंट्रोल होगा कोरोना, साप्ताहिक बंदी इसी प्रयास का हिस्सा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से न केवल कोविड-19 बल्कि संचारी रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।...

लखनऊ:-  उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू किए जाने पर जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा सवाल उठा रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी योजना बिल्कुल स्पष्ट कर दी है। सीएम योगी का कहना है कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से न केवल कोविड-19, बल्कि संचारी रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी इसी प्रयास का हिस्सा है। योगी ने कहा कि इस दौरान मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्विलांस टीम और एंबुलेंस सेवा को सक्रिय रखते हुए बीमारी में मृत्यु दर पर काबू पाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में सर्विलांस की भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। सर्विलांस टीम के पास इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर अवश्य हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रत्येक स्तर के अस्पताल में फायर सेफ्टी के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने जिले के अस्पतालों की नियमित मॉनिटरिंग करें। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग और मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

दुकानें खोलने का समय सुबह नौ से रात नौ बजे तक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था बनाई है कि प्रदेशभर में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का अभियान व्यापक स्तर पर लगातार चलाया जाए। इसके लिए शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के निर्देश दिए हैं। पिछले शनिवार और रविवार को बंदी की तो लॉकडाउन जैसी स्थिति रही। आर्थिक गतिविधियां और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखा गया था। इसे लेकर कई जगह असमंजस की स्थिति भी थी। इसे देखते हुए मंगलवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने दो दिन की बंदी और पांच दिन की व्यवस्था के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी। इसमें स्पष्ट कर दिया है कि शनिवार और रविवार को हाट-बाजार तो पूरी तरह बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक सेवाओं के साथ ही दुकानें और फल व सब्जी मंडियां खुली रहेंगी। हां, पांच सामान्य दिनों के लिए दुकान-बाजार खोलने के लिए सुबह नौ से रात नौ बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया है

बाढ़ नियंत्रण को लेकर बरतें सतर्कता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ नियंत्रण को लेकर पूरी सतर्कता बरतने और तटबंध आदि की मरम्मत प्राथमिकता पर पूरी कराने की हिदायत दी है। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर समय से तैयार करने के साथ ही टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए पूरी सतर्कता बरतते हुए प्रभावी एक्शन के भी निर्देश दिए।

समझ नहीं आया लॉकडाउन के वीकेंड बेबी पैक का लॉजिक : बता दें कि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए प्रदेश में प्रत्येक शनिवार और रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था लागू करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने इसे लॉकडाउन का बेबी पैक कहते हुए तंज कसा है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले- 10 जुलाई को 1347, 11 जुलाई को 1403 और 12 जुलाई को 1388 मामले आए। लॉकडाउन के वीकेंड बेबी पैक का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। प्रियंका ने एक ग्राफ साझा करते हुए चुटकी ली है कि मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.