ऑस्ट्रेलिया के टॉप खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलने के लिए तैयार, CPL में 5 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लंदन एजेंसी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार हरफनमौला क्रिश्चियन इंग्लैंड रवाना होंगे। ...

लंदन, एजेंसी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से क्रिकेट पर लगा विराम अब खत्म हो चुका है। इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। कैरेबियन टी20 लीग के आयोजन की भी घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में खबर आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे चुका है।

डेन क्रिस्टियन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेट खिलाड़ी कोविड--19 महामारी के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार हरफनमौला क्रिश्चियन इंग्लैंड रवाना होंगे।

घरेलू सत्र शुरू होने के बाद टी20 टूर्नामेंट में क्रिश्चियन को नॉटिंघमशर का प्रतिनिधित्व करना है। यह पता चला है कि 33 साल के क्रिश्चियन को इंग्लैंड रवाना होने के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। क्रिस्टियन के अलावा मार्नुस लाबुशाने, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड सहित ऑस्ट्रेलिया के कुल 18 खिलाड़ियों का काउंटी टीमों से करार है। क्रिस्टियन के अलावा हालांकि सभी के करार को रद्द या स्थगित कर दिया गया।

इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार घरेलू क्रिकेट एक अगस्त से शुरू होगा लेकिन अभी तारीखों की पुष्टि नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हालांकि 'ट्रैवल कॉरिडोर छूट' के कारण 14 दिनों तक पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए चुने गये हैं।

टूर्नामेंट के आयोजकों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो सरकार ने आयोजन की अनुमति दे दी है। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा। सीपीएल की नीलामी में जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने बोली लगाई, उसमें मार्कस स्टोइनिस (बारबाडोस ट्रिडेंट्स), क्रिस लिन, बेन डंक (सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स), फवाद अहमद (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) और क्रिस ग्रीन (गुयाना अमेजॉन वारियर्स) शामिल है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.