पचार-दलित युवक मारपीट प्रकरण दबाव  सामाजिक संगठनों ने दिया धरना बढ़ा दबाव एक आरोपी गिफ्तार   दो अभी भी फरार 

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़ दातारामगढ़ समाचार संपादक अमित मिश्रा

दातारामगढ़ - गत  7 जुलाई को दांतारामगढ़ तहसील के राजस्व ग्राम पचार में दलित के साथ हुए मारपीट प्रकरण में आज सामाजिक  संगठनों के प्रयासों से तीन आरोपियों में से एक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया एवं दो आरोपी अभी फरार है ।
आज हुए सामाजिक संगठनों द्वारा दांतारामगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे पीड़ित परिवार को न्याय मिला आज।
 पिछले सात दिनों से प्रशासन के ढीले रवैए से परेशान होकर एवं 
पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार ना किए जाने पर पीड़ित परिवार एवं सामाजिक संगठन , कार्यकर्ता रवि मेघवाल , बाबूलाल हलदुनिया , राजेन्द्र अम्बेडकर , नवदीप जाटोलिया , राजेन्द्र बाकोलिया , प्रहलाद खारड़िया, कुंदन वर्मा पूर्व सरपंच बनाथला , समाजसेवी हनुमान राम  कई लोग  अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे एवं इससे पूर्व दांतारामगढ़ के राजीव चौक से संख्याबल  के साथ  सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीड़ित परिवार के परिजन एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे थे अपनी प्रमुख पांच मांगे जिनमें आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी, सार्वजनिक प्याऊ को वापस चालू करने  , पीड़ित पारिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा , मुकदमे की जांच को किसी एससी एसटी सेल के पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग के साथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिससे पुलिस प्रशासन सख्ते में आया एवं तुरन्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जिनमें एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं दो आरोपी फरार चल रहे  है एवं बाकी मांगो के लिए आश्वासन दिया ।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.