![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200715-WA0104.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश शाहिद अली
बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेश एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ने जिला बरेली के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के इंटर कॉलेजों एवं महा विद्यालयों का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान शिक्षकों से मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा कि कोविड-19 के चलते वित्तविहीन विद्यालय में शुल्क जमा ना होने के कारण विद्यालय के प्रबंधक शिक्षकों का वेतन देने में असमर्थ है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता हूं कि वित्तविहीन शिक्षकों के खाते में ₹10000 प्रति माह के हिसाब से गुजारा भत्ता देना चाहिए जिससे कि शिक्षक अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए 2022 के कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में यह मांग शामिल की जाएगी समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में वित्तविहीन शिक्षकों को जो भत्ते दिए जा रहे थे योगी जी ने उन भत्तों को रोकने का कार्य किया है हमारी पार्टी पुनः लागू कराने का प्रयास करेगी भ्रमण के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता सुधीर रस्तोगी शिक्षक नेत्रपाल गंगवार नोनी राम गंगवार मोहम्मद ताबिश कैफ सिकंदर आदि लोग साथ रहे