

RGA news प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा।
*सीबीएसई बोर्ड में 91 फ़ीसदी अंक लाकर बढ़ाया पट्टी का गौरव*
पट्टी।
पट्टी की ऐतिहासिक धरा बहुत ही उर्वरा है जिसमे होनहार समय समय पर प्रस्फुटित होते रहते हज यहां पर प्रतिभाएं अपनी रोशनी से लोगों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करती है। कुछ ऐसा कर दिखाया पट्टी क्षेत्र के भानेपुर तिवारीपुर के आकाश तिवारी ने जो सीबीएसई बोर्ड में 91 अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया आकाश के पिता पत्रकार लोक मित्र राकेश तिवारी बेटे के इस सफलता पर गदगद हैं। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब पट्टी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बधाई देते हुए आकाश के उज्जवल भविष्य की कामना किया तो वहीं प्रतापगढ़ प्रेस क्लब इकाई पट्टी के अध्यक्ष परशुराम ओझा, सचिव मनोज यादव संगठन मंत्री रोहित जायसवाल, उपाध्यक्ष पीयूष सिंह, और कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने आकाश की इस सफलता पर आकाश भरी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। दोपहर के बाद आकाश की सफलता पर उनके आवास पर लोगों का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।