सम्मान जनक सीटेंं मिले तो गठबंधन सम्भव

Raj Bahadur's picture

RGANews

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी गठबंधन के लिए मजबूर नहीं है। सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही गठबंधन या समझौते जैसी बात होगी। मायावती ने राष्ट्रीय अधिवेशन में गठबंधन पर स्थिति साफ की। कहा कि बसपा किसी भी राज्य में किसी भी चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ केवल सम्मानजनक सीटें मिलने पर गठबंधन-समझौता करेगी, अन्यथा अकेली चुनाव लड़ना ज्यादा बेहतर समझेगी। अधिवेशन में साफ किया कि बसपा यूपी सहित कई और राज्यों में गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर बातचीत कर रही है। इसके बाद भी पार्टी सभी परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है।

उन्होंने यह भी साफ किया कि हालांकि गठबंधन के मामले में बसपा की यूपी सहित कई और राज्यों में भी गठबंधन करके चुनाव लड़ने की बातचीत चल रही है, लेकिन फिर भी सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहें। अपने-अपने प्रदेश में पार्टी के संगठन को हर स्तर पर तैयार करें। कैडर के आधार पर पार्टी का जनाधार बढ़ाना है। लोकसभा व विधानसभा उम्मीदवारों के चयन के बारे में जो निर्देश दिए गए हैं उस पर भी काम करते रहना है। विरोधी पार्टियां वोट बंटवारे के लिए कुछ भी तिकड़म लगा सकती हैं। इसलिए कैडर को सावधान रखना है। उन्हें गुमराह होने से रोकना है। 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.