RGA न्यूज़ अलवर राजस्थान
नारायणपुर तहसील की बेटी पूजा छीपी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र में नाम रोशन
अलवर:- नारायणपुर कस्बा के स्थित श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा आयोजित बुनियादी व्यावसायिक शिक्षा एवं संयत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क ब्यूटी-पार्लर व्यावसायिक प्रशिक्षण की मुख्य परीक्षा का सफल परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम में नारायणपुर तहसील के ग्राम पंचायत चांदपुरी की बेटी पूजा छीपी पुत्री ब्रजमोहन छीपी ने मेंरिट में सर्वोच्च अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया। वही द्वितीय स्थान संजना सैनी पुत्री सेडूराम सैनी तथा तृतीय स्थान दीपा सैन पुत्री महेशचन्द सैन ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पूजा छीपी को समिति अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, निदेशक मोनू शर्मा ने छात्रा के घर जाकर परिवार सहित लड्डू खिलाकर एवं माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत कर मनोबल बढाया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ब्यूटी-पार्लर व्यावसायिक प्रशिक्षण परीक्षा में निम्न नामांकन वाले परीक्षार्थीयों को अन्तिम रुप से सफल घोषित किया गया है - 1268, 1270, 1271, 1272, 1273, 1274, 1275, 1276, 1277, 1278, 1280, 1281, 1282, 1283, 1284, 1285, 1286, 1287, 1288, 1289, 1290, 1291, 1292, 1293, 1294,1295.