RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
जिला बरेली थाना सिरौली की एक पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बलात्कार के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई पीड़िता महिला को गत 6 जून की दोपहर उसी के गांव निवासी राजकुमार मौर्य पुत्र पप्पू मौर्य अपने अन्य तीन साथियों के साथ जबरन अपहरण कर ले गया था पीड़ित लड़की बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने बताया कि काफी समय तक मुकदमे में समझौते के दबाव के चलते संबंधित थाने के दरोगा बनाते रहे थे दबाव.. जिसके चलते अवैध रूप से 1 महीने तक बंधक बनाकर थाने में रखने का आरोप.. पिता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र देने के बाद विपक्षी राजकुमार को पकड़ कर भेज दिया गया था जेल लेकिन अन्य तीन अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना अधिकारी नहीं कर रहा है कोई भी कार्रवाई... अभियुक्त श्याम पाल पुत्र जगदीश मौर्य व मलखान लोधी कथा मलखान पुत्र हरप्रसाद को बचाने में जुटे थाना सिरौली के विवेचना अधिकारी.. एसएसपी ऑफिस बरेली पर मिली रूबी ने अपनी समस्या के विषय में बताया,