Mini Lockdown: अब मंगलवार को खुलेंगी अदालतें, होंगे केवल जरूरी काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश

Mini Lockdown दो दिन के लॉकडाउन और सोमवार को कैलाश मेले के अवकाश के बाद अति आवश्‍यक कार्य के लिए खुलेंगी अदालतें।...

आगरा:- जनपद न्यायालय और उससे संबंधित अदालतें तीन दिन के अवकाश के बाद अब मंगलवार को खुलेंगी। मंगलवार से पुन: अति आवश्यक कार्य ही होगा।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित किया है। जिसके अनुपालन में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिला जजो को आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कैलाश मेले के स्थानीय अवकाश के चलते जनपद न्यायालय और उससे संबंधित अदालतें बंद रहेंगी।

गोकशी के आरोपित की जमानत खारिज

गोवध अधिनियम के आरोपित की जमानत अदालत ने खारिज कर दी।लोहामंडी पुलिस ने 14 मई 2020 को नौशाद उर्फ नौशाउद्दीन को बोरे में रखे गोमांस और चाकू समेत गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपित मौके से भागने में सफल रहे थे। पकड़े गए आरोपित ने अपने फरार साथियों के नाम अफजाल, फुरकान, इल्ली उर्फ सानू बताए थे। आरोपितों ने मिलकर गाय की हत्या करने के बाद उसके अवशेष नाले में फेंक दिए थे।मामले में आरोपितों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में आरोपित नौशाद एवं सेठ उर्फ फुरकान को पूर्व में अवर न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी थी। जबकि जिला जज ने अभियुक्त के मौके से भाग जाने को उसकी अपराध में संलिप्तता दर्शित होना बताते हुए जमानत खारिज करने के आदेश दिए

अधिवक्ताओं और बाबुओं की बैठक

आगरा बार एसोसिएशन द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ता लिपिकों की बैठक की गयी। आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन एवं सचिव अमिताभ शर्मा द्वारा लिपिकों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सचिव अमिताभ शर्मा ने कहा कि सभी अधिवक्ता लिपिक हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनकी समस्या हमारी समस्या है। जिसका निस्तारण जनपद न्यायाधीश से मिलकर शीघ्र कराया जाएगा। सचिव के आश्वासन पर अधिवक्ता लिपिकों ने कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा लग रहा है कि उनकी समस्याओं को भी सुनने वाला कोई न्यायालय परिसर में मौजूद है।वह अब तक अपनी समस्याएं से किसी से नहीं बताते थे। क्योंकि उन्हें लगता था कि कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.