शिक्षा विभाग और प्रशासन ने मांगी हंस फाउंडेशन से मदद

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ चंपावत तुलसी शर्मा

शिक्षा विभाग और प्रशासन ने हंस फाउंडेशन से विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन के लिए मदद मांगी है।...

चम्पावत : शिक्षा विभाग और प्रशासन ने हंस फाउंडेशन से विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन के लिए मदद मांगी है। जिला शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित ने फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी को पत्र लिखकर जिले के विभिन्न स्कूलों में स्मार्ट क्लास और टनकपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं की पढ़ाई, स्कूल ड्रेस तथा शादी ब्याह में मदद करने का अनुरोध किया है। वहीं टनकपुर के एसडीएम अनिल गब्र्याल ने भी हंस फाउंडेशन को पत्र लिखकर तहसील में वाटर कूलर और आरओ लगाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस बावत हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

सीईओ आरसी पुरोहित का कहना है कि कोविड-19 के कारण जिले के स्कूलों में अनिश्तिकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जिसके कारण छात्रों के अध्ययन में बाधा पैदा हो रही है। ऐसे में स्मार्ट क्लास बच्चों की पढ़ाई के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने फाउंडेशन से अनुरोध किया है कि इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूलों में प्रोजेक्टर, एलईडी टीवी, इंवर्टर, डिजिटल पोडियम, स्पीकर एवं वायरलैस माइक्रोफोन की जरूरत पूरी करने में मदद करें। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं की गरीबी का हवाला देते हुए शिक्षक कार्य के साथ उनकी आर्थिक मदद की भी अपील की है। इधर, कांग्रेस के टनकपुर नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी उर्फ पिंकी ने शुक्रवार को कोटद्वार में फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट से मुलाकात कर जिले के स्कूलों एवं अस्पतालों की जरूरत पूरी करने की मांग की। उन्होंने हंस फाउंडेशन द्वारा जिले को अब तक दी गई मदद के लिए आभार जताया और जिले की अन्य मूलभूत जरूरतों की जानकारी दी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.