हजार रुपये के लोभ में नेपाली बन सिर मुंडवाया था धर्मेंद्र, वाराणसी पुलिस ने छह आरोपितों को किया गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA  न्यूज़ बनारस

वाराणसी में विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नेपाली युवक का सिर मुंडवाने के मामले में खुलासा हुआ है। युवक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण के लिए उसे एक हजार रुपये मिले थे।...

वाराणसी:- नेपाल के प्रधानमंत्री के भगवान श्रीराम पर दिए विवादित बयान के विरोध में विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नेपाली युवक का सिर मुंडवाने के मामले में शनिवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में नेपाली युवक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण के लिए उसे एक हजार रुपये मिले थे। वहीं दो दिन में छह आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। मुख्य आरोपित अरुण पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार दबिश जारी है।
पुलिस की पूछताछ में नेपाली युवक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह भेलूपुर क्षेत्रांतर्गत जल संस्थान के सरकारी आवास में रहता है। उसके पिता व माता दोनों जल संस्थान वाराणसी में सरकारी नौकरी करते थे। मां की मृत्यु के पश्चात उनके स्थान पर भाई को नौकरी मिली थी। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में बाल मुड़वाते दिख रहा युवक व उसका भाई जल संस्थान में सरकारी आवास में ही रहते हैं।  इनके पूर्वज नेपाल में कहां रहते थे युवक को इसकी जानकारी नहीं है। 16 जुलाई को अरुण पाठक का सहयोगी राजेश राजभर तथा जय गणेश नाई उससे घर पर आकर मिले और कहा कि एक कार्यक्रम में घाट पर चलकर बाल बनवाना है। इसके एवज में 1000 रुपये भी मिलेंगे। यह सुनकर नेपाली युवक ने घाट पर जाकर बाल बनवाया। वह अरुण पाठक, राजेश राजभर तथा जय गणेश को पहले से जानता है। बाल मुड़वाने के बाद राजेश राजभर ने उसे 1000 रुपये भी दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि विश्व हिंदू सेना के लोगों द्वारा जिले में रहने वाले नेपाली युवक का सिर मुड़वा कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। इस मामले में भेलूपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत है। घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। जिसमें छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि दो की शेष है। इसके लिए टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार लोगों में संतोष पांडेय, आयुष मिश्रा, राजू यादव, अमित दूबे, जय गणेश शर्मा व राजेश राजभर हैं।
यह है मामला
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान श्रीराम पर दिए विवादित बयान के विरोध में जनपद के विश्वहिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नेपाली युवक का सिर मुड़वा कर जय श्रीराम लिखने के साथ ही विवादित पोस्टर व वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया था। संज्ञान में आने के बाद भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.