मीरजापुर में खनन के पानी भरे गड्ढे में डूबने से भाई समेत दो सगी बहनों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बनारस

मीरजापुर में मवेशी चराने निकले चकजाता गांव के तीन बच्चे खनन के पानी भरे गड्ढे में नहाते समय डूब गए। तीनों का शव बरामद हो चुका है।...

मीरजापुर:- अहरौरा क्षेत्र में चिरैया पहाड़ पर बीते शुक्रवार की शाम को मवेशी चराने निकले चकजाता गांव के भाई समेत दो सगी बहनें खनन से बने गड्ढे के पानी में नहाते समय डूब गईं। दूसरे दिन शनिवार को सुबह इसमें भाई का शव उतराया हुआ मिला तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद दोनों सगी बहनों के शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। तीन भाई-बहनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी मातम पसरा हुआ है। वहीं शनिवार को दोहपर बाद डीएम सुशील पटेल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने लापरवाही बरतने पर पट्टाधारक का लीज सीज करने का निर्देश खान अधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की है जिसमें चुनार एसडीएम और खान अधिकारी शामिल किया गया है।

चकजाता गांव निवासी प्रकाश पुत्र रामबली पहाड़ पर मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार को उसके चारों बेटे काजू (9)व आकाश (ढाई), बेटियां राधिका (10) व खुशबू (8) पड़ोस की आरती (9) पुत्री सुग्रीव के साथ घर से गाय व बकरियों को चराने के लिए चिरैया पहाड़ की ओर निकले थे। इस दौरान राधिका, काजू व खुशबू पहाड़ पर खनन कार्य के बाद बने गड्ढे के भरे पानी में नहाने लगे। इसी बीच उनका पैर फिसला और तीनों गहरे पानी में डूब गए। ढाई वर्षीय आकाश घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर स्थित घर पहुंच कर मां को बताया लेकिन उसकी तुतलाती भाषा कोई समझ नहीं पाया। वहां से लौटी पड़ोस की नौ वर्षीय आरती ने किसी को कुछ नहीं बताया। शुक्रवार की रात परिजन अपने तीन बच्चों को खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार की सुबह काजू का शव पानी में उतराया मिला तब पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंच डूबे हुई बेटियों की तालाश शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव बाहर निकाला जा सका। बच्चों के डूबने की सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह, सीओ हितेंद्र कृष्ण समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.