![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_07_2020-corona_virus_tips__20527461.jpg)
RGA न्यूज़ मेरठ
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि आज 1763 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 17 मरीज मिले। राहत यह भी रही कि आज यहां कोई मौत नहीं हुई। साथ ही 51 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।...
मेरठ:- शहर में कोरोना का कहर जारी रहा। शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि आज 1763 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 17 मरीज मिले। राहत यह भी रही कि आज यहां कोई मौत नहीं हुई। साथ ही 51 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अबतक कुल 1231 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और सक्रिय केसों की संख्या घटकर 410 हो गई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1726 हो चुकी है।
सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज और दिनों की अपेक्षा अधिक राहत रही। 1763 मरीजों की जांच में 17 मरीज मिले तो वहीं 51 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। बताया कि मिले संक्रमितों में से दो मेड, गृहिणी, मजदूर, सरकारी कर्मचारी व पीएसी कांस्टेबल संक्रमित मिले है। इन सभी को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है।
शामली और बिजनौर में बिगडी स्थिति
बिजनौर और शामली में शनिवार को कोरोना बम फूटा। शामली में 40 कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वहीं बिजनौर में एक कम 50 मरीज मिले। अब शामली में संक्रमितों की संख्या 267 हो चुकी है। जबकि बिजनौर में कोरोना के अबतक 513 मरीज हो चुके हैं। वहीं सहारनपुर में कोरोना के 11 मरीज मिलने से यहां कुल संख्या 592 हो गई है। बुलंदशहर में कोरोना से हालात बिगडते ही जा रहे हैं। यहां आज 16 मरीज मिलने से कुल 1032 संक्रमित हो चुके हैं।
बागपत में कोरोना से एक और मौत
बागपत में शनिवार को कोरोना से एक ने तम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मरीज को कैंसर हुआ था। हालात बिगड़ने पर इलाज में तेजी कर दी गई थी पर इलाज के दौरार ही मरीज ने दम तोड़ दिया। इनका अंतिम संस्कार करा दिया गया है। इसके अलावा बागपत में आज कुल 13 मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 513 हो गई है। हालाकि मौतों की संख्या सात पहुंच गई है। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना पॉजिटिव 43 मिले, यहां कुल संख्या 540 हो गई है। मेरठ और आसपास में आज 189 संक्रमित और एक की मौत हुई है।