![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_07_2020-kamal_ranir_20526208.jpg)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
UP CoronaVirus News Update उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों का 47149 आंकड़ा पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हुई है।...
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1986 नए मरीज मिले। यह एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को रिकार्ड 2083 रोगी मिले थे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ डाक्टर्स तथा मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह के साथ अब प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मंत्री कमला रानी कानपुर के घाटमपुर से विधायक हैं। इनके साथ ही वरिष्ठ आइपीएस अफसर नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव है। नवनीत सिकेरा को आनंदी वाटर पार्क कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।
प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, होमगार्ड व सैनिक कल्याण मंत्री चेतन चौहान, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी भी इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। इसके अलावा श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 47,149 पहुंच गया है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हुई। यह खतरनाक वायरस प्रदेश में कुल 1108 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 28,664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में एक्टिव केस अब 17,264 हैं।
बीते 24 घंटे में जिन 24 मरीजों की मौत हुई, उनमें कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद और बरेली के दो-दो तथा लखनऊ, फिरोजाबाद, अयोध्या, गाजीपुर, प्रयागराज, मथुरा, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, झांसी, मैनपुरी, मीरजापुर, बांदा, मऊ और चंदौली का एक-एक व्यक्ति शामिल है। नए मिले 1986 रोगियों में लखनऊ में 224, आगरा में 20, मेरठ में 29, नोएडा में 90, कानपुर में 79, गाजियाबाद में 104, सहारनपुर में चार, फिरोजाबाद में तीन, मुरादाबाद में 47, वाराणसी में 102, रामपुर में 18, जौनपुर में 29, बस्ती में 10, बाराबंकी में 18, अलीगढ़ में 35, हापुड़ में सात, बुलंदशहर में 27, सिद्धार्थनगर में सात, अयोध्या में 43, गाजीपुर में 42, अमेठी में 10, आजमगढ़ में सात, बिजनौर में 45, प्रयागराज में 79, संभल में 45 संक्रमित मिले हैं।