![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200721-WA0083.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कि दोषी नलिनी श्री श्रीहरन ने सोमवार की रात खुदकुशी करने की कोशिश की उसके वकील (पुगाझेंडी) पुगलेंटी के मुताबिक नलिनी चाहती हैं कि उसकी सेल मे (कोठरी) में बंद दूसरे कैदी को और कहीं शिफ्ट कर दिया जाए क्योंकि उन दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है इस (मुद्दे पर) एवं सिलसिले में बीती रात नलिनी की जेलर से बहस हो गई थी उसके बाद नलिनी ने अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन जेल के स्टाफ ने उसे बचा लिया नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में उम्र कैद की सजा काट रही है वह 1991 से यानी 29 साल से जेल में बंद है उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था उसके साथ ही राजीव गांधी के हत्याकांड के अन्य आरोपी भी सजा काट रहे हैं उनमें नलिनी का पति मुरूगन भी शामिल है तमिलनाडु के श्री पेरमबुदुर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 में लिटटे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी इस मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी लेकिन तमिलनाडु सरकार ने 24 अप्रैल सन 2 हजार को उसकी सजा उम्र कैद में बदलती नलिनी अभी तमिल नाडु की वेल्लोर जेल में उम्र कैद की सजा काट रही है,