![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200721-WA0091.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
जनपद बरेली के नवाबगंज थाने में एक मामला सामने आया है जिसमें कलयुगी पुत्र ने माता पिता के साथ गाली गलौज कर लाठी डंडे से पिटाई दिया, माता पिता ने नवाबगंज थाने में दी तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की और इंसाफ की गुहार लगाई, जिस मां बाप ने पाल पोस कर बड़ा किया पढ़ाया लिखाया शादी ब्याह की आज वही औलाद माता पिता के लिए काल बनकर सामने आई बचपन में मां ने खुद गीले में लेट कर अपने बच्चे को सूखे में सुलाया वही औलाद आज वह कृत कर रही है जिसकी मां बाप ने कभी कल्पना नहीं की होगी दरअसल मामला यह जिला बरेली नवाबगंज थाने के अंतर्गत आने वाला गांव पनुआ के रहने वाले बाबू और उनकी पत्नी तारा बेगम आज नवाबगंज थाने अपनी दर्द भरी कहानी लेकर पहुंचे जब उन्होंने मीडिया को अपनी कहानी सुनाई तो मां की आंखों में आंसू बाप खामोश मुद्रा में खड़े होकर अफसोस जता रहे थे उनका कहना था कि उनके पुत्र मेहदी हसन ने हम दोनों माता-पिता को सिर्फ इस वजह के लिए मारा पीटा कि हमने उसे समझाने की कोशिश की कि वह गलत लोगों के साथ उठता बैठता है और जमीन मकान में हिस्सा मांगता है उनका कहना था कि अभी हमारे एक पुत्र और दो पुत्रियां शादी के लिए बाकी हैं उनकी शादी के बाद हम संपत्ति में जो हिस्सा हिस्सा होगा उसके हिसाब से दे दिए जाएगा लेकिन कलयुगी पुत्र को यह बात गवारा नहीं लगी और उसने दोनों मां बाप को बुरी तरह मारा-पीटा कई बार बिजली का करंट नल में भी लगाने की कोशिश की जिससे उनके मृत्यु आसानी से हो सके तारा बेगम का कहना है कि मेरे पति नल पर मुंह धो रहे थे तो उन्हें अचानक करंट लगा जिससे उनकी जान जाते-जाते बच गई कलयुगी पुत्र ही नहीं उसकी पत्नी गुड़िया भी सास ससुर को हर वो यातनाएं देती है जिससे वह या तो घर छोड़कर चले जाएं या उनकी मौत हो जाए इन सब यातनाएं से कलयुगी पुत्र का मन नहीं भरा तो उसने आज माता और पिता पर हमले की नियत से खेत पर काम करने वाली कशी से हमला किया जिसमें उनकी जान पर बन आई उन्होंने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही कलयुगी पुत्र भाग गया इन सब परेशानियों को झेलते हुए दोनों दुखी मां बाप आज थाना नवाबगंज में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और उन्होंने अपने पुत्र कलयुगी पुत्र व उसकी पत्नी के खिलाफ के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरी लेकर जांच शुरू कर दी,