RGA न्यूज: सीतापुर
सीतापुर के गल्ला मंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 106 जोडे परिणय सूत्र में बधें
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के पांडाल में रविवार को सामाजिक सद्भाव का नजारा दिखाई दिया। शहनाई की गूंज के बीच एक ओर मंत्रोच्चारण के बीच दूल्हा-दुल्हन ने ‘सात फेरे’ लिए तो दूसरी तरफ ‘कुबूल है’ की आवाज सुनाई दी।
शहर का गल्ला मंडी प्रांगण इन अकल्पनीय पलों का साक्षी बना। माननीयों व अफसरों ने सभी 106 जोड़ों के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए उन्हें विवाह का प्रमाणपत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों के 106 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने समाज के गरीब तबके को इस योजना से उपकृत किया है।
ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया है जो गरीबी की वजह से शादी का खर्च नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी इस कार्यक्रम को करने की योजना है। देश में बेटियों की घटती संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा इस पर रोक न लगाई गई तो ऐसी भयावह स्थिति पैदा होगी कि कई लड़के अविवाहित रह जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लगातार लड़कों का अनुपात ऊपर और बेटियों का अनुपात नीचे जा रहा है। इसलिए बेटी को बचाना और पढ़ाना जरूरी है। आज हमारे देश की बेटियां देश की सुरक्षा से लेकर विमान उड़ाने तक का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी लक्ष्मी का रूप और अवतार है।
विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री की इस योजना से अब किसी भी मां के आंख में आंसू नहीं होगा कि वह अपनी बेटी की शादी कैसे करे। योगी सरकार ने हर गरीब की बेटी की शादी व्यवस्था के साथ हर घर में शौचालय बनवाकर बहू-बेटियों की इज्जत को बढ़ाया है।
जिलाधिकारी डॉ. सारिका मोहन ने विवाह मंडपों में तैयारियों व दुल्हनों को दिए जाने वाले बर्तन, चुनरी, बिछिया, पायल आदि का जायजा लिया। सीडीओ देव कृष्ण तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के 82 जोड़ों का नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के 24 जोड़ों तथा कुल 106 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कराया गया है। इस मौके पर सांसद अंजू बाला, विधायक रामकृष्ण भार्गव, सुरेश राही, एडीएम विनय पाठक, नगर मजिस्ट्रेट राकेश पटेल, पीडी राजेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।