![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_07_2020-21lgtp01-c-2_20539633_53052.jpg)
RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
टनकपुर से पिथौरागढ़ परचून का सामान ले जा रहा कैंटर वाहन चम्पावत के खूना बोहरा के पास पलट गया।...
लोहाघाट:- टनकपुर से पिथौरागढ़ परचून का सामान ले जा रहा कैंटर वाहन सोमवार की देर रात खूना बोहरा के पास पटल गया। जिसमें वाहन चालक को मामूली चोटें आई है। एसआइ देवेंद्र सिंह मेहता ने बताया यूके05 सीए 1760 कैंटर में चालक जगदीश चंद्र जुकरिया टनकपुर से परचून व खाद्य सामग्री का सामान भर कर पिथौरागढ़ जा रहे थे, अचानक खूना बोहरा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गया। वाहन चालक को मामूली चोटें आई है। वाहन का चेचिस व पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन में लोड गए गए खाद्य सामग्री परचून के सामान का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।