RGA न्यूज़ संवाददाता एटा
कस्बा अलीगंज में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस से मिली राहत।
रूक- रूककर होती रही बारिश
एटा ।अलीगंज कस्बे में बुधवार को सुबह तो भीषण गर्मी से उबल रहे थे। और दोपहर में हवा के साथ काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया। दिनभर मौसम सुहाना रहा। रुक-रुक कर बारिश हुई। कभी झमाझम तो कभी बूंदाबांदी हुई। बादलों का आना-जाना लगा रहा। ठंडी हवाओं का लोगों ने आनंद उठाया। भीषण गर्मी से उबल रहे लोगों ने बदले हुए मौसम से राहत की सांस ली है। वही नगर के लोगो के चेहरे भी खिले नजर आए। कस्बे के आयुष शर्मा, लब जोशी, आकाश सक्सेना, मोनू शाक्य, आलोक राजपूत, अंशुल शर्मा, संजय शाक्य, राहुल, नीरज शर्मा, जुबैर खान, आदि ने बारिश में जमकर मस्ती की।
रिपोर्ट-अनुज शर्मा