![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200723-WA0014.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
बरेली में आज फिर मिले कोरोना के 49 नए मरीज, जिले में आज कोरोना से हुई 2 लोगो की मौत
शहामतगंज के 35 साल के युवा व्यापारी विशाल की कोरोना से हुई मौत, व्यापारियो में दहशत का माहौल,अब तक जिले में 1041 लोगो की रिपोर्ट आ चुकी है कोरोना पॉजिटिव,
जिले में एक्टिव केस हुए 504
अब तक कोरोना से 35 लोगो की हो चुकी है मौत
अब तक 502 लोग सही होकर जा चुके है अपने घर
सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला ने दी जानकारी,
जिला बरेली कस्बा सीबीगंज स्लीपर रोड पर रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र पांडे और उनके पुत्र आभांश पांडे कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कोर्ट परिसर 2 दिन के लिए यानी 22 और 23 तारीख दो दिन के लिए बरेली जनपद न्यायालय बंद रहेगा,
बरेली_ तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव ठिरिया बुजुर्ग में आज एक महिला की जांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवआई है देशभर में फैली कोरोना वायरस संक्रमित महामारी ने शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी अच्छा खासा पैर पसार रहा है बुधवार को एक बार फिर गांव से जुड़े ठिरिया बुजुर्ग की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बरेली से आई रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव निकली ली है मीरगंज क्षेत्र के गांव ठिरिया बुजुर्ग में आज सुशीला देवी पत्नी लेखराज उम्र 35 वर्ष महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव बताया जाता है कि पिछले 8 दिन पहले सुशीला की सास की ठिरिया बुजुर्ग में मृत्यु हो गई थी जहां सब रिश्तेदार करते हुए थे और कुछ लोग बरेली संईया सि़ठौरा से भी इनके घर आए थे ,