RGA न्यूज़ रिपोर्टर शादाब अहमद खान
एटा। जिला पंचायत कार्यालय पर हनुमान मंदिर के पार्क में एटा कासगंज के पत्रकारों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा जी ने की। तथा कार्यक्रम का संचालन बबलू चक्रवर्ती ने बड़े ही मार्मिक ढंग से किया। पत्रकारों की हत्या को लेकर जनपद के सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है जनपद के पत्रकारों में अखिलेश वशिष्ट जी मदन गोपाल शर्मा जी अरविंद यादव ब्यूरो चीफ tv3 इंडिया एवं प्रदेश मीडिया प्रवक्ता अखिल भारतीय यादव महा परिषद और बबलू चक्रवर्ती ने निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।
*पत्रकारों के हक व हत्या को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को उठाने चाहिए ठोस कदम:-*
1-पत्रकार सुरक्षा बिल कानून लागू किया जाए।
2-मृतक आश्रित पत्रकार परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 5000000 रुपए की धनराशि दी जाए।
3-पत्रकार पर हमला वरुण को जल्द पकड़कर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।
4-दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए निलंबन या सस्पेंड करना ही कार्यवाही नहीं है।
5-मृतक आश्रित पत्रकार परिवार को विकसित कॉलोनी में मकान दिया जाए।
6-मृतक आश्रित परिवार के बच्चों को केंद्रीय या नवोदय विद्यालय में शिक्षा दिलाई जाए।
7-मृतक आश्रित पत्रकार परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए।
8-मृतक आश्रित पत्रकार परिवार को सांसद विधायक मंत्री की एक दिन की मानदेय को काटकर परिवार को दिलाया जाए।
9-सुरक्षा की दृष्टि से पत्रकार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
10-हमारे देश का चौथा स्तंभ अगर सुरक्षित होगा। तभी देश सुरक्षित रह सकता है। अच्छी खबर से सीख मिलती है। और बुरी खबर से कार्यवाही की जाती हैं। चौथा स्तंभ सुरक्षित है तो देश सुरक्षित है।
इस कार्यक्रम के दौरान मदन गोपाल शर्मा जी अखिलेश वशिष्ट जी बबलू चक्रवर्ती अरविंद यादव राहुल यादव सुरेंद्र यादव राज पत्रकार, आदि लोग उपस्थित रहे।