RGA न्यूज बरेली अमर जीत सिंह संवाददाता
बरेली: श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल द्वारा दिनांक 27 मई 2018 को संकीर्तन का आयोजन शिरडी धाम आश्रम में मनाया गया आयोजन प्रातः 9:00 बजे से किया गया जिसका शुभारंभ खत्री बंधुओं द्वारा मंगलाचरण और हरी नाम ध्वनि से किया गया साक्षी खत्री द्वारा भजन तेरी बांसुरी ओ सवारे और संघ द्वारा गाए भजन श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है पर भक्तगण झूमने लगे रस वृंदावन प्रवाह प्रारंभ हो गया कृष्णा कपूर के गाए भजन तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले पर भक्तों नाचने लगे जगदीश भाटिया का भजन भाव गोविंद चले आओ की गोंद पर भक्त मस्त मस्त हो गए श्री गुरुदेव रामनाथ अरोड़ा जी ने बताया प्रत्येक जीव के शरीर में ईश्वर का अंश है इसके तुरंत भाग भंडारा हुआ इस मौके पर गौतम दूसरे जा संजीव सोई मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया सोनिया गुलाटी उपस्थित रहे।