प्रयागराज कुंभ 2019 में पीएम मोदी से सम्मानित स्वच्छाग्रही को आनन-फानन बुला कराया ज्वाइन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ प्रयागराज इलाहाबाद

प्रयागराज कुंभ-2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित स्वच्छाग्रही शीतल आनन-फानन फिर नौकरी पर रख ली गई। उसके पति को भी ड्यूटी ज्वाइन करा दी गई है।..

प्रयागराज:- प्रयागराज कुंभ-2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित स्वच्छाग्रही शीतल शनिवार को फिर नौकरी पर रख ली गई। उसके पति को भी ड्यूटी ज्वाइन करा दी गई है। मामला उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन स्वच्छाग्रही दंपती को काम पर रख लिया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। शुक्रवार को मेला प्रभारी ने शीतल से कहा था कि एक अगस्त से काम पर रखा जाएगा, लेकिन मामला तूल पकड़ते देख स्वच्छाग्रही दंपती को तैनाती दे दी गई। शीतल संगम क्षेत्र में सफाई के काम में लगाई गई है, जबकि पति सहजीत को नगर निगम क्षेत्र में दवा छिड़काव का काम दिया गया है।

 अफसरों ने शुक्रवार को स्वच्छाग्रही दंपती को कार्यालय में बुलाकर एक अगस्त से काम पर आने को कहा था। शीतल से सादे कागज पर हस्ताक्षर भी कराया गया था। कहा गया था चार माह का मानदेय देने के लिए हस्ताक्षर कराया गया है। भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश मंत्री डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने पीएमओ एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर खबर को ट्वीट किया और इस प्रकरण को संज्ञान में लेने का आग्रह किया।

इस पर शासन ने जिला प्रशासन से जानकारी ली। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने मेला प्रभारी रजनीश मिश्र को निर्देश दिया कि स्वच्छाग्रही दंपती को तत्काल नौकरी पर लिया जाए। शनिवार सुबह आठ बजे मेला प्रभारी ने स्वास्थ्य प्रभारी डॉ.पीके त्यागी को फरमान सुनाया कि शीतल को तत्काल बुलाया जाय। शीतल के अनुसार सुबह आठ बजे डॉ.त्यागी ने मोबाइल पर फोन किया और पति समेत परेड मैदान पर बुलाया। पहुंचने पर बताया कि शनिवार से ही संगम क्षेत्र में उसकी डयूटी लगा दी है। पति सहजीत को नगर निगम क्षेत्र में दवा छिड़काव काम दिया गया है। पहले दंपती यहीं (संगम पर) काम करते थे। शीतल के अनुसार काम के दौरान सफाई निरीक्षक विनोद ने कई बार उसका वीडियो भी बनाया।

 

मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि शीतल और उसके पति को बयान के लिए बुलाया गया था। उसे पहली अगस्त से पूर्व की तरह नौकरी पर रखना ही था। वह राजी भी हो गए थे। डीएम ने तत्काल नौकरी पर रखने का आदेश दिया तो आज ही उसे बुला लिया गया।

प्रियंका का तंज, फोटो शूट को धुले थे पैर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले में तंज किया है। उन्होंने फेसबुक पेज पर शीतल की वीडियो अपलोड करते हुए लिखा है कि पीएम साहब ने अपने फोटो शूट के लिए कुछ सफाईकर्मियों के पैर धुले थे। पीएम का इंवेट खत्म और यूपी के महकमे ने खेल खतम पैसा हजम की भावना के साथ उन सफाई कर्मियों की दोबारा कभी सुध नहीं ली। उन सफाईकर्मियों में से एक शीतल और उनके पति को नौकरी से निकला दिया गया है। उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। आशा है कि शीतल को जल्द उनके काम पर वापस रखा जाएगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.