
RGA न्यूज बरेली अमर जीत सिंह संवाददाता
बरेली: हिन्दू धर्म उत्थान समिति के नगर प्रभारी अनुराग मेहरोत्रा जी ने बताया कल दिनाक 27 मई को चौपला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रात 10 बजे से विशाल शर्वत वितरण का कार्यक्रम प्रभु इच्छा तक आयोजित किया गया ।इस अबसर पर समिति के अध्य्क्ष अनुज गौड़ ,राहुल, नीटू चंद्रा,अनुराग,सचिन, नीरज, शरद, अतुल सक्सेना, नीरज वर्मा, शैल उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे। हजारो श्रद्धालुओं ने शरवत का आनंद लिया । नगर प्रभारी अनुराग मेहरोत्रा ने बताया हिन्दू धर्म उत्थान समिति समय समय पर सामाजिक कार्य करती रहेगी । हिन्दू धर्मो उत्थान समिति का अगला कार्यक्रम पौधा रोपण होगा। हिन्दू धर्म उत्थान समिति के मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया जी ने दी ।