मेरठ में कोरोना से कृषि वैज्ञानिक की मौत, पीएसी कांस्‍टेबल समेत 33 नए कोरोना संक्रमित

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेरठ उत्तर प्रदेश

सीएमओं ने बताया कि आज 2748 सैंपलों की जांच की गई थी। इसमें पॉजिटिव आने वाले पुलिसकर्मी पीएसी कांस्‍टेबल मजदूर व व्‍यापारी आदि लोग शामिल हैं।...

मेरठ:-  कोरोना से मेरठ में कृषि वैज्ञानिक डा. शिव कुमार की शनिवार को मौत हो गई। इससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इनकी उम्र 49 वर्ष थी, जिनकी रिपोर्ट 23 जुलाई को ही पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया था। इस सूचना से परिवार में शोक है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ ओमवीर सिंह ने की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि ये हस्तिनापुर में इनकी तैनाती थी। वहीं आज कोरोना जांच में मेरठ के 33 नए पॉजिटिव आए हैं। यहां कुल संख्‍या 1950 हो चुकी है। साथ ही 71 लोगों को आज अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब सक्रिय केस 308 ही रह गई है। वहीं एक के मौत होने से मेरठ में 90 मौत हो चुकी है।

सीएमओं ने बताया कि आज 2748 सैंपलों की जांच की गई थी। इसमें पॉजिटिव आने वाले पुलिसकर्मी, पीएसी कांस्‍टेबल, मजदूर व व्‍यापारी आदि लोग शामिल हैं। बताया कि इन सभी को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही इनको अब कोविड वार्ड में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। राहत की बात यह है कि आज बड़ी संख्‍या में लोगों को कोविड वार्ड से डिस्‍चार्ज किया जा रहा है। अबतक 1548 लोगों को यहां से डिस्‍चार्ज किया जा चुका है। वहीं आज मुजफ्फरनगर में चार कोरोना पॉजिटव मिलने से यहां कुल संख्‍या 653 हो चुकी है। बागपत में कोरोना से एक वृद्ध महिला की मौत होने हो गई। यहां कुल मौतों की संख्‍या 11 हो चुकी है। वहीं शामली में भी कोरोना के 16 नए केस मिलने से कुल संख्‍या 361 हो चुकी है।

सहारनपुर में इंस्‍पेक्‍टर समेत 46 कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना कहर बनकर जिलेवासियों के सामने आने लगा है। शनिवार को आई लिस्ट में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें इंस्पेक्टर कोतवाली देवबंद व तीन अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 763 पहुंच गया है, जबकि स्वस्थ होने पर पांच मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद अब एक्टिव मरीज 183 हो गए हैं जबकि अब तक स्वस्थ होकर 572 मरीज घर लौट चुके हैं।

बुलंदशहर में दारोगा समेत 14 नए संक्रमित

लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 14 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1177 हो गई है। जबकि 10 मरीज ठीक होकर अस्पताल से बाहर आ गए, जिसके बाद अब कुल ठीक होने वालों की संख्या 942 पर पहुंच गई है। उधर, एक मरीज की उपचार के दौरान मौत होने से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है, जबकि 205 का उपचार अस्पताल में चल रहा है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.