![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200726_011131_826.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली
मां का अंतिम संस्कार को पहुंचे बरातघर मालिक ने किया विरोध, पुलिस आई तो खिसक गया
बरेली। सिटी श्मशान भूमि में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित का शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा तो कुछ लोगों इसका विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। एंबुलेंस में संक्रमित का शव लेकर आए ड्राइवर से भी जमकर बदसलूकी की। श्मशान भूमि प्रबंधन के काफी समझाने के बाद भी ये लोग नहीं माने तो डीएम को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस पहुंची तो विरोध करने वाले लोग इधर-उधर हो गए।
विज्ञापन
शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रेमनगर इलाके के एक कोरोना संक्रमित का शव लेकर एंबुलेंस सिटी शमशान भूमि पहुंची थी। वहां तीन शव पहले से अंत्येष्टि के लिए रखे थे लिहाजा केयरटेकर पंडित त्रिवेणी शर्मा ने एंबुलेंस के ड्राइवर और संक्रमित मृतक के परिवार के तीन लोगों को इंतजार करने को कह दिया। एंबुलेंस को गेट के पास खड़ा करके पीपीई किट पहने ड्राइवर वहीं शेड में इंतजार करने लगा।
इसी बीच अपनी मां का शव लेकर पहुंचा किला क्षेत्र में एक बरातघर चलाने वाला शख्स एंबुलेंस में कोरोना संक्रमित का शव रखा देखकर उसके ड्राइवर से भिड़ गया। ड्राइवर से एंबुलेंस ले जाने को कहते हुए संक्रमित के परिवार से भी बदसलूकी शुरू कर दी। केयरटेकर त्रिवेणी शर्मा को बुलाकर उन्हें भी हड़काने की कोशिश की कि कोरोना संक्रमितों की अंत्येष्टि कहीं और कराई जाए। ड्राइवर तो एंबुलेंस लेकर बाहर चला गया। केयरटेकर त्रिवेणी शर्मा ने उन्हें पहले जिला प्रशासन के निर्देश का हवाला दिया। फिर भी नहीं माने तो डीएम को फोन कर दिया। थोड़ी देर में ही थाना सुभाषनगर की चीता पुलिस आ गई। इसके बाद विरोध कर रहे लोग इधर-उधर हो गए।
हमारे यहां एक साथ 33 शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है। शुक्रवार को 12 चिताएं जलीं। इनमें एक कोरोना संक्रमित का शव था। कुछ लोग हंगामा कर रहे थे जो पुलिस के आने पर शांत हो गए। कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार 32 नंबर चबूतरे पर अलग कराया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरी सावधानी भी रखी जा रही है। - पंडित त्रिलोकी शर्मा केयरटेकर सिटी शमशान भूमि बरेली