ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं  के सिलसिले में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण  महासभा देगी ज्ञापन

Praveen Upadhayay's picture

 

28 जुलाई को   राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को देंगे 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह

 अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष  पंडित त्रिभुवन शर्मा ने योगी सरकार पर ब्राह्मणों को सुरक्षा देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया,जब से योगी सरकार आई है,ब्राह्मणों की सामूहिक और एकल हत्यायें हो रही हैं,वार वार लिखने और मांग करने के बाद ब्राह्मण विरोधी घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है,ब्राह्मणों को या तो बदमाश मार रहे हैं,या पुलिस और माफिया मार रहे हैं या सुनवाई न होने और न्याय न मिलने के कारण आत्म हत्या कर रहे हैं,
2017 में योगी सरकार बनते ही राय बरेली के ऊंचाहार में 5 ब्राह्मणों को दिन दहाड़े जिंदा जला दिया गया था,तब सरकार में कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मृतकों को ही अपराधी बताया था,यह क्रम आज तक जारी है,लखनऊ में विवेक तिवारी उन्नाव में पत्रकार शलभ मणि त्रिपाठी,हाथरस में सौरभ मिश्रा, एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों की हत्या,प्रयागराज में विमलेश पांडेय के पूरे परिबार की हत्या आदि कम से कम 500 ब्राह्मणों की हत्यायें योगी सरकार बनने के बाद हो चुकी हैं,अपराधियों के हौंसले बुलंद है,युवा,किसान,पत्रकार, व्यापारी,लड़कियां,महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है।
 सरकारी आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि योगी जी की इनकाउंटर नीति का कोई लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिला  उलटे अपहरण,वलात्कार,हत्यायें,
छेड़छाड़,घर मे घुसकर मारपीट आदि गंभीर अपराधों की संख्या निरंतर बढ़ रही है,3 वर्ष का समय वहुत होता है,अव ब्राह्मणों का धैर्य जवाब दे चुका है,इसलिए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश 28 जुलाई मंगलवार को दोपहर 12 वजे महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर देगी,ज्ञापन में 2017 से अब तक हुईं हत्याओं की निष्पक्ष जाँच और पीड़ितों की आर्थिक सहायता तथा ब्राह्मणों की सुरक्षा की माँग की जायेगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.