अपराधी बेखौफ, मारपीट का किया विरोध तो चला दिया तमंचा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश

Crime Unlock फीरोजाबाद के झलकारी नगर में देर रात का मामला पहले से है दोनों पक्षों में विवाद। दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा घायल को किया आगरा रेफर। ...

आगरा:- फीरोजाबाद शहर के झलकारी नगर में रविवार रात तीन युवकों ने 22 वर्षीय युवक से उसके घर के पास पहले मारपीट की, इसके बाद गोली मार दी। गोली उसके पेट के पास लगी। परिवारीजन घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए, यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया। दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद बताया गया है। मामले में दो सगे भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है। 

झलकारी नगर निवासी संजय कुमार ने बताया कि वह रात 10.55 बजे पैदल घर जा रहा था। इस बीच इसी मुहल्ले के निवासी सगे भाई छोटा और विष्णु व इनका दोस्त अंकुश मिले। ये तीनों उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने के बाद तमंचे से गोली मार दी। गोली उसके पेट के पास लगी। फायङ्क्षरग होते ही सनसनी फैल गई। परिवारीजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ एकत्रित होते देख सनसनी फैल गई। घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। मामले की सूचना पाकर सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार और इंस्पेक्टर उत्तर नीरज मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए और घायल तथा उसके परिवारीजनों से मामले की जानकारी प्राप्त की। पुलिस अफसरों को बताया गया कि फरवरी में इन आरोपितों ने संजय के भाई राहुल से भी मारपीट की थी। मामले में आरोपित जेल भेजे गए थे। तब से वे रंजिश मानते हैं। तीन दिन से आरोपित संजय को रास्ते में आते-जाते समय घूरते थे। सीओ ने बताया कि इस मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पिछले महीनों में दोनों पक्ष के लोग जेल जा चुके हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.