![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_07_2020-manoj_goyal_20561858.jpg)
RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश
Oil Mafia of Agra कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड पर बनी तेल माफिया की एक करोड़ से अधिक कीमत की दुकान एवं कार होगी सील।
आगरा:- आगरा के नेहरू नगर निवासी तेल माफिया मनोज गोयल की संपत्ति कुर्क करने के लिए मथुरा के हाईवे थाना पुलिस पहुंच चुकी है। कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड पर तेल माफिया की एक करोड़ से अधिक कीमत की उसकी दुकान भी है। इस दुकान की भी कुर्की होगी। इसके अलावा उसकी एक गाड़ी भी सीज की जाएगी। तेल माफिया के खिलाफ हाईवे थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
मनोज गोयल रिफाइनरी की पाइप लाइन में छेद करके तेल चोरी करने के मामले में मथुरा से जेल गया था। मनोज गोयल ने आगरा में आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप खोले ओर सैकड़ों करोड़ की चल अचल संपत्ति अर्जित की। मनोज का दखल आगरा में ही नहीं मथुरा में भी रहा है। बिटुमिन, मिट्टी का तेल और पाउडर से तैयार किए गए काले तेल का गैर कानूनी धंधा भी मनोज गोयल ने बड़े स्तर पर किया है। रिफाइनरी के इर्दगिर्द के इलाके से लेकर फरह, भरतपुर, छाता, राया और कोसीकलां में खोले गए गोदामों में भी उसकी हिस्सेदारी रही है। एक तरफ मनोज गोयल पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी कर रहा था