RGA न्यूज़ चंपावत लोहाघाट
कारगिल शौर्य दिवस पर जिलेभर में रविवार को अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।..
चम्पावत:- कारगिल शौर्य दिवस पर जिलेभर में रविवार को अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई। जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शौर्य एवं पराक्रम को याद किया। इस मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
डीएम एसएन पांडे, एसपी लोकेश्वर सिंह, सैनिक पुनर्वास कल्याण अधिकारी कर्नल महेन्द्र सिंह जोधा, एसडीएम अनिल गब्र्याल, कर्नल सुरेश अधिकारी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश अपने सैनिकों के पराक्रम के चलते सुरक्षित है। सीमाओं की रक्षा करते-करते अपने जान की बाजी लगाने वाले शहीद देश के लिए सच्चे हीरो हैं। इससे पूर्व दो मिनट का मौन भी रखा गया। चम्पावत स्थित आर्डिनेंस के ले. कर्नल आशीष रंजन, सीओ ध्यान सिंह, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, कारगिल युद्ध में घायल दान सिंह मेहता, सेना मैडल से सम्मानित नायब सूबेदार ललित सिंह अधिकारी, सूबेदार मेजर अमर सिंह अधिकारी, सूबेदार मेजर महेश चन्द्र जोशी, महेश पांडेय, किशोर थापा, शहीद विक्रम सिंह की पत्नी पार्वती देवी आदि ने भी शहीद जवानों को सैल्यूट कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।