![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: संवाददाता
मेंहदावल। कौवाठोड़ के समीप शुक्रवार कीट्रैक्टर की चपेट में आकर एक महिला की मौत, दो घायल देर शाम ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला का शव कब्जे में लेकर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया।
बखिरा क्षेत्र के मलौली निवासी राम दवन (26) अपनी पत्नी सोनिया (24) परिवार के शैलेष (26) के साथ बाइक से करमैनी गए थे। लौटते समय कौवाठोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर लग गई। टक्कर से सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामदवन और शैलेष गंभीर रूप से घायल हो गए।
आस पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी मेंहदावल पहुंचवाया। गंभीर हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसके साथ ही महिला काशव थाने लेकर आए। एसआई वीपी त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।