RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली। आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने ईद उल जुहा (बकरीद) को लेकर मुख्यमंत्री सबोधित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छह सूत्रीय ज्ञापन में कमेटी ने कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है वही आने वाली पहली अगस्त से 3 अगस्त तक मुस्लिम समुदाय में कुर्बानी सिलसिला चलता है। इस दौरान उस दिन साप्ताहिक बंदी होंने के कारण मुस्लिम समुदाय को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर रजा एक्शन कमेटी ने कानून व्यवस्था बनाई जाने के साथ,पशु व्यापारी खरीदारी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का सहयोग व शारीरक दूरी के साथ कानून व्यवस्था भंग ना हो और ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ पूरे शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की मांग की।