राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा जी के नेतृत्व मैं धरना प्रदर्शन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ गौतम बुध नगर

 जनपद गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया!*
     *जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण हत्याएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं इसको प्रदेश सरकार को संज्ञान में लें और उचित कार्यवाही करे इसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, प्रदेश मुख्यमंत्री, राज्यपाल को ज्ञापन प्रेरित किया गया है*
      *अगर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं करती है तो समूचे प्रदेश में ब्राह्मण आंदोलन होगा इस बात से भी शासन प्रशासन को  अवगत करा दिया गया है!*
   
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा जी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान ब्राह्मणों पर हमले व उनकी हत्या कि घटनाएं सामने आ चुकी है हाल में गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गई, इससे समाज के लोग भयभीत है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी ब्राह्मण समाज के लोग कि हत्या हुई है, सरकार उनके परिवार को 20लाख मुआवजा दे, विक्रम जोशी के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार कि सुरक्षा एवं मामले की सुनवाई फास्ट टैक कोर्ट में होनी चाहिए |
*ब्राह्मण के सम्मान में अध्यक्ष जी मैदान में*

*समझदार लोग इतिहास से सबक लिया करते हैं, स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है कि केंद्र को नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लेना ही पड़ेगा, अन्यथा परिस्थितियां और अधिक विपरीत हो जायेंगी ! 
       राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि. भारत ने  27 जुलाई से योगी जी गद्दी छोड़ो की मांग के साथ अपने संघर्ष का बिगुल बजाने की तैयारी कर ली है! 

*राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि.भारत जिंदाबाद*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंडित प्रमोद शर्मा जिंदाबाद*
*ब्राह्मण एकता जिंदाबाद आवाज दो हम एक है ब्राह्मण के सम्मान में प्रमोद शर्मा मैदान में पत्रकार विक्रम जोशी को न्याय दो*

*जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से,*
*चप्पा चप्पा गूँज उठेगा, परशुराम के नारों से,*॥ 

समस्त ब्राह्मण समाज से आग्रह----
पंडित प्रमोद शर्मा के हौसले को ताकत दीजिए यह आपके सम्मान व सुरक्षा की लड़ाई है! अभी नहीं तो कभी नहीं | अपनी दहाड़ और ललकार को एकता के सत्र में पिरोकर दिखा दीजिए अपनी ताकत इस ब्राह्मण विरोधी सरकार को ! 

*"हर जोर  जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है",*
*"जो रोकेगा बह जाएगा, यह वह तूफानी धारा है "॥*

*क्रांतिकारी अभिवादन के साथसाथ---*

*॥ जय परशुराम॥ जय परशुराम॥ जय परशुराम॥*

     *राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि. भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का समर्थन और उनका अभिवादन करता हूँ*

माननीय *राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा जी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि.भारत* और जितने भी लोग आज इस विरोध प्रदर्शन में अपनी सहभागिता करने के लिए पहुंचे हैं मैं उन सभी को नमन और वंदन करता हूँ मैं इतना सौभाग्यशाली नहीं था कि मैं इस विरोध प्रदर्शन में पहुंच पाता मैंने पहुंचने की बहुत कोशिश की लेकिन मेरा स्वास्थ्य सही नहीं था मैं उन सभी लोगों की जितनी प्रशंसा कर सकूँ उतनी कम है जिन्होंने अपने समाज की बात को बुलंद करने के लिए अपना अमूल्य समय और अपना अमूल्य योगदान और अपनी एकता को प्रदर्शित किया हमेशा समाज उनका ऋणी रहेंगा और हम सब भी आपके ऋणी रहेंगे क्योंकि समाज की आवाज भी बुलंद आप जैसे लोगों से ही चल रहा है और समाज की आवाज भी बुलंद आप जैसे लोगों की जितनी प्रशंसा कर सकूँ वह बहुत कम है और मैं शब्दों में उसका व्याख्या नहीं कर सकता आप लोगों का धन्यवाद और हम अगले किसी भी समाज के कार्यक्रम में मैं अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएंगे और समाज के और भी लोगों को भी जागरूक करके अपने साथ लेकर के आएंगे! 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.