बैतूल के एडीजे और पुत्र की जहर से हुई मौत, एक महिला समेत पांच हिरासत में

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बैतूल मध्य प्रदेश

बैतूल:-  मध्‍यप्रदेश के बैतूल जिला न्यायालय में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और उनके पुत्र अभिनय राज की मौत जहर से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं। पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। जल्द वारदात के उद्देश्य और समूचे घटनाक्रम को लेकर राजफाश हो सकता है।

एडीजे त्रिपाठी व उनके पुत्र अभिनयराज की मंगलवार को मिली शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई। हिरासत में ली गई एक महिला समेत पांच लोगों को मंगलवार सुबह बैतूल के गंज थाने लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

छिंदवाड़ा की रहने वाली है महिला

बैतूल की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिमाला प्रसाद ने बताया कि एडीजे और उनके पुत्र की मृत्यु के मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अहम साक्ष्य मिलने के बाद छिंदवाड़ा की एक महिला समेत पांच लोगों की सरगर्मी से तलाश की गई। उनकी लोकेशन रीवा के आसपास मिलने के बाद सोमवार देर रात पुलिस ने उन्हें पकड़ा और बैतूल लाया गया। संदेहियों से हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर सवाल-जवाब भी किए जा रहे हैं।

आटे की जांच रिपोर्ट नहीं मिली

अब तक की जांच में पुलिस को यह पता नहीं लग पाया है कि एडीजे ने जिस आटे की रोटी खाई थी, वह आटा किसने दिया था और उसमें क्या मिलाया गया। पुलिस को अब तक राज्य स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गए आटे की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।

कार की तलाशी में मिली सामग्री

पुलिस ने संदेहियों के पास से एक कार क्रमांक एमपी 28सीबी 3302 भी बरामद की है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर यह कार छिंदवाड़ा निवासी संध्या सिंह के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के लिए उसे भी हिरासत में लिया गया है। कार में पुलिस को दो बैग और दो सूटकेस मिले हैं। इसके अलावा एक बैग में कागज की कुछ पुड़िया भी मिली हैं जिससे तंत्र-मंत्र की आशंका पुलिस द्वारा जताई जा रही है।

पोस्‍टमार्टम में जहर की पुष्टि

बैतूल के एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि एडीजे और उनके पुत्र की मौत के मामले में शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर होने की पुष्टि हो गई है। एक महिला समेत पांच संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला बेहद गंभीर है, इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.