![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_07_2020-27bdn_7_27072020-c-2_20564347_0454.jpg)
RGA न्यूज़ बदायूं उत्तर प्रदेश
शहर के बाजारों में त्योहारों के मद्देनजर भीड़ उमड़ रही है। जिला प्रशासन ने लोगों की सहूलियत को वर्तमान में लागू रोस्टर को स्थगित कर दिया है। नए निर्देशों के अनुसार मंगलवार से तीन अगस्त तक अब रोज सभी दुकानें खुलेंगी।...
बदायूं :- शहर के बाजारों में त्योहारों के मद्देनजर भीड़ उमड़ रही है। जिला प्रशासन ने लोगों की सहूलियत को वर्तमान में लागू रोस्टर को स्थगित कर दिया है। नए निर्देशों के अनुसार मंगलवार से तीन अगस्त तक अब रोज सभी दुकानें खुलेंगी। बाजार खुलने का समय भी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित किया है। तीन अगस्त के बाद की व्यवस्था पर निर्णय फिर से लिया जाएगा।
शहर में अनलॉक-1 से दुकानें खुलना शुरू हुई। अफसरों ने भीड़ पर अंकुश रखने को दुकानें खोलने का रोस्टर और समय तय किया। अभी सुबह नौ से शाम छह बजे तक दुकानें खोली जा रही हैं। बकरीद और रक्षाबंधन पर्व पर प्रशासन ने सभी दुकानों को नियमित खोलने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि तीन अगस्त तक सभी दुकानें रोज सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुलेंगी। सैनिटाजेशन के साथ शारीरिक दूरी व मास्क लगाने का ध्यान रखें। बिना मास्क के आने वालों को कोई वस्तु बिक्री न करें। कोरोना वायरस के लक्षण यदि किसी व्यक्ति में प्रतीत हों तो कंट्रोल रूम नंबर 05832-266441 पर सूचना दें।
एक-दूसरे के त्योहार पर दें मोहब्बत का पैगाम
बकरीद, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस आदि पर्वाें को देखते हुए डीएम कुमार प्रशांत व एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने मोअज्जिज लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में शांति व्यवस्था की बैठक की। डीएम ने कहा कि कुर्बानी, नमाज जलाभिषेक आदि त्योहारों के कार्यक्रम घर की चाहरदीवारी में मनाए। परिवार के साथ भी शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। कुर्बानी के औजार खुले में न ले जाएं और न ही खुले में कुर्बानी की जाएगी, कुर्बानी के अवशेष खुले में न फेकें। एक दूसरे के त्योहार पर मोहब्बत का पैगाम दें। एसएसपी ने कहा कि बदायूं सूफी-संतों का शहर है, यह अदब के लिए पहचाना जाता है। इसमें अमनों-अमान और भाईचारा कायम रहे। सोशल मीडिया पर कुर्बानी की वीडियो न डालें और न कोई भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट शेयर करें।