नगरोटा बगवां में बाली के जन्मदिन पर 125 युवाओं ने किया रक्तदान

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नगरोटा बगवां हिमाचल प्रदेश

नगरोटा बगवां पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर सोमवार को बाल मेला कमेटी की...

नगरोटा बगवां : पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर सोमवार को बाल मेला कमेटी की देखरेख में एनएसयूआइ व युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 125 युवाओं ने रक्तदान किया। जीएस बाली ने युवा पार्टी कार्यकर्ताओं व रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री ने फेसबुक पर लाइव होकर लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। रक्तदान शिविर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से डॉ. सौरव व डॉ. विकास के साथ अशोक कुमार, अंकुर, आनंद किशोर व पंकज कुमारी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान बाली ने कहा कि कोरोना काल में रक्तदान किसी पुण्य से कम नहीं है। रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। बाल मेला कमेटी के प्रधान मान सिंह ने बताया कि 26 पंचायतों में फलदार पौधे आवंटित किए गए हैं तथा इसी सप्ताह नगर परिषद क्षेत्र तथा अन्य पंचायतों में भी पौधे आवंटित किए जाएंगे। इस मौके पर पार्टी मामलों के प्रभारी अजय वर्मा के साथ हटवास पंचायत के प्रधान स्वरूप चौहान, घोड़ब पंचायत के प्रधान अजय सिपहिया, कुलदीप धीमान, त्रिशेन, राकेश नागपाल, अजय भनियारी व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि कोरोना काल तो गुजर जाएगा, लेकिन बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन सृजित करना महत्वपूर्ण विषय है। बाली के जन्मदिन पर हर वर्ष आयोजित होने वाला बाल मेला तो इस बार रद कर दिया गया, लेकिन रक्तदान शिविर में उमड़े युवाओं ने साबित कर दिया कि बेरोजगारों के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसके लिए युवा वर्ग के दिल में बाली का क्या स्थान है।

बकौल बाली, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दो लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का जो संकल्प लिया है उसे अवश्य पूरा किया जाएगा। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार रोजगार के अवसर मुहैया करवाने में नाकाम रही है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.