RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:-ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन.. ऐपजा... बरेली मंडल की एक जिला स्तरीय बैठक एक्शन पार्टी बरेली के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर जौहरी के कर्मचारी नगर स्थित आवास पर संपन्न हुई.. जहां ऐपजा के राष्ट्रीय महासचिव अनुराग सारथी द्वारा स्थानीय संगठन कार्यकारिणी को गठित किया गया.. जहां बरेली मंडल के मंडलअध्यक्ष के रूप में नीरज राज सक्सेना एवं बरेली का जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार को घोषित किया गया.. इसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके शैलेंद्र चौधरी को स्थानीय मंडल का प्रतिनिधि महासचिव नियुक्त किया गया.. पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ एकत्रित हुआ था जहां संस्था के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सदस्यों एवं पदाधिकारियों के नाम बताए जा रहे थे संगठन के नए पदाधिकारियों में जिला बरेली से सद्दाम बेग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा विकास गौतम आकाश पाठक राहुल भारती साइमा खान समीर रायजादा राहुल सक्सेना सलमान वारसी. अयूब खां.. आकिब अहमद को ऐपजा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई मौके पर उपस्थित अनुराग सारथी जी ने पत्रकारों के हित में मीडिया निर्वाचन क्षेत्र बनाने की मुहिम के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह गत बीस वर्षों से पत्रकारों के अधिकारों के हित में निरंतर प्रयासरत हैं क्योंकि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तब पत्रकार का सम्मान होना बेहद जरूरी है आजकल के माहौल में पत्रकारों की अनदेखी उनके खिलाफ होते झूठे मुकदमे तथा सच्ची खबर छाप देने पर पत्रकारों के साथ अपराधिक घटनाओं का चलन एक आम बात हो चुकी है इसलिए ऐपजा पार्टी पत्रकारों पर होने वाले जुल्म अब बर्दाश्त नहीं करेगी जिसके चलते एक्शन पार्टी के द्वारा राजनीति मे कदम रखने वाले ऐपजा समर्थक पत्रकार दल के रूप में स्वयं को स्थापित करने में जुटे हुए हैं ताकि निकटतम भविष्य में पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करने को हमारी एक्शन पार्टी के जनप्रतिनिधि विधानसभा व लोकसभा तक पत्रकारों के हित में पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र का निर्माण कर सकें और न्यायपालिका के अन्य कर्मचारियों की तरह हमारे पत्रकार बंधुओं को भी केंद्र व राज्य सरकार से सुविधाएं प्राप्त हो सके.. नवागत नियुक्त जिला अध्यक्ष बरेलीअभिषेक कुमार अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के बारे में साथी पत्रकारों को अपने विचारों से अवगत कराया.. बैठक में अनुराग शर्मा शहबार सिद्दीकी.. एक्शन पार्टी के बरेली जिला अध्यक्ष विजय बहादुर जौहरी .. मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे