शैलेश पाठक के धरने पर बैठते ही अधीक्षक ने ओ.पी.डी. खोलने का दिया आश्वासन

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह

बदायूं दातागंज में  डॉ शैलेश पाठक ने आज अपने समर्थकों के साथ सरकारी एडवाइजरी  का पालन करते हुए दातागंज सीएचसी पर ओपीडी खोलने को लेकर धरना दे दिया जिससे यहां अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया चिकित्सक अधीक्षक देवेन्द्र आते ही वोले आज तत्काल ओपीडी खोलने का अश्वासन दिया। आपको बताते चलें दातागंज अस्पताल की ओपीडी कई दिनों से बंद थी जिससे आए दिन जरूरतमंद लोग अपने इलाज के लिए तरस रहे थे एवं मजबूर होकर निजी अस्पतालों में जा रहे थे अधिकांश निजी अस्पताल बंद होने से आम आदमी का इलाज क्षेत्र में एक बड़ी समस्या बन गया है। डॉ पाठक ने बताया आए दिन रोज मेरे पास शिकायतें आ रही थी आज  पुनः कुछ लोग इलाज के लिए यहां आए जिनके द्वारा मुझे यह बताया गया की इलाज संभव नहीं हो रहा जब सब्र का बांध टूट गया तब मैंने यह निर्णय लिया कि आज ओपीडी खुलवाने के लिए  धरना शुरू किया जाएगा। डॉ पाठक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा उत्पीड़न बेसहारा मजबूर लोगों का हुआ। उन्होंने कहा इससे भयावह स्थिति और क्या हो सकती है कि आदमी अपने साधारण इलाज के लिए जगह-जगह ठोकरें खा रहा है। निजी अस्पताल कोरोना के नाम पर जहां साधारण बुखार वाले व्यक्ति को देखने से मना कर देते हैं वहीं आम व्यक्ति भी साधारण बुखार होने पर अपने लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। ज्ञापन देने के दौरान चिकित्सक अधीक्षक ने तुरंत ओपीडी खोलने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ राकेश वर्मा, दीपक गुप्ता, मनोज कुमार, पप्पू शर्मा, सुनील मिश्रा, सुजान यादव, ठाकुर मनोज सोलंकी, ठाकुर प्रवेश कुमार सिंह, महेश वर्मा वीरू मिश्रा सर्वेश यादव रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.